अहमदाबाद। चीन में फैले कोरोना जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का भारत में तीसरा मामला सोमवार को दर्ज हुआ। गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के एक बच्चे में यह वायरस पाया गया। इससे पहले, कर्नाटक में 3 महीने और 8 महीने के दो बच्चों में HMPV की पुष्टि हुई थी।
गुजरात और कर्नाटक के मामले
अहमदाबाद में संक्रमित बच्चा पहले से बीमार था। सर्दी और तेज बुखार के कारण उसे 15 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर हालत के चलते उसे 5 दिन वेंटिलेटर पर भी रखा गया। बाद में जांच से HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई।
वहीं, कर्नाटक के दोनों मामलों में संक्रमित बच्चे नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे। टेस्ट के दौरान HMPV संक्रमण की जानकारी मिली। हालांकि, कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि बच्चों के सैंपल निजी अस्पताल में जांचे गए और सरकारी लैब में पुष्टि नहीं हुई है।
HMPV के लक्षण और खतरा
HMPV के लक्षण कोविड-19 जैसे हैं, जिनमें सर्दी, बुखार और श्वसन संबंधी समस्याएं शामिल हैं। यह वायरस छोटे बच्चों पर गंभीर असर डाल रहा है, खासकर 2 साल से कम उम्र के बच्चों पर।
सरकार की प्रतिक्रिया
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव से चर्चा की और वायरस से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने की बात कही।
- स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने इसे “फ्लू वायरस” बताया और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ICMR और भारत सरकार के साथ बैठक कर वायरस पर चर्चा करने की बात कही।
क्या है HMPV?
HMPV (Human Metapneumovirus) एक श्वसन संक्रमण वायरस है, जो मुख्य रूप से बच्चों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को प्रभावित करता है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं।
Highlights
सावधानियां और निष्कर्ष
HMPV के बढ़ते मामलों को देखते हुए माता-पिता को सतर्क रहने और बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर रख रहे हैं और संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं।