Varanasi: भेलूपुर थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यापारी और उनके बेटे पर हमला कर 131 ग्राम सोने की लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ में गैंग सरगना मुकुल शर्मा को घायल कर गिरफ्तार किया, जबकि उसके चार अन्य साथी भी हिरासत में लिए गए। पुलिस ने उनके पास से 98 ग्राम सोना, एक पिस्टल और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने घटना का खुलासा किया।
22 दिसंबर 2024 को व्यापारी दीपक सोनी और उनके पुत्र पर कुछ अपराधियों ने हमला किया और 131 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। घटना वाराणसी के नई बाजार क्षेत्र में हुई थी। वारदात के बाद घायल व्यापारी ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को साइबर क्राइम टीम ने दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खुद अस्पताल पहुंचकर घायल व्यापारी और उनके बेटे से घटना की जानकारी ली और इस केस को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के निर्देश दिए।
Varanasi पुलिस ने किया था विशेष टीम का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, डिजिटल फूटप्रिंट और जमीनी नेटवर्क का उपयोग किया गया। इन प्रयासों से पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने का पता लगाया और उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी
बुधवार को रामनगर के भीटी चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में गैंग सरगना मुकुल शर्मा को घायल कर गिरफ्तार किया। उसके चार साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकुल शर्मा उर्फ सचिन, अंकुर सिंह, आकाश पटेल, प्रियांशु प्रतापति उर्फ मुन्ना बाहुबली, और रितिक सेठ शामिल हैं।
अपराध की योजना और बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने व्यापारी दीपक सोनी की मुंबई यात्रा की जानकारी जुटाई थी। उन्होंने मोटरसाइकिल और कार से व्यापारी का पीछा किया और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से .32 बोर की पिस्टल, 98 ग्राम सोना और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Highlights
पुलिस का बयान
डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और घायल सरगना का इलाज कराया जा रहा है। मामले की जांच के अन्य पहलुओं पर भी काम हो रहा है।