वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) में गुरुवार को एक अनोखी घटना हुई, जब दक्षिण भारत की एक महिला श्रद्धालु दर्शन के दौरान गर्भगृह के अरघे में गिर गई। बताया गया कि स्पर्श दर्शन करते समय महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह शिवलिंग के पास गिर पड़ी। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
महिला सुबह मंदिर पहुंची थी और शिवलिंग को छूने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान, वह मुख्य कटघरे से नीचे झुक गई और संतुलन खोने के कारण अरघे में जा गिरी। वहां मौजूद गार्ड और अन्य श्रद्धालुओं ने तुरंत उसे बाहर निकाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला को मामूली चोटें आईं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका हालचाल जानने के बाद उसे सुरक्षित बाहर तक पहुंचाया। एसडीएम शंभू शरण ने इस घटना पर कहा कि यह भीड़ के कारण नहीं, बल्कि महिला की असावधानी के चलते हुआ है।
Vishwanath Temple: भीड़ कण्ट्रोल को कराई गई है बैरिकेडिंग
उल्लेखनीय है कि मंदिर प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और अनावश्यक स्पर्श को रोकने के लिए शिवलिंग के चारों ओर ऊंचे स्टील के कटघरे लगाए हैं। इस घटना ने भक्तों की सुरक्षा और प्रबंधन की जरूरत को फिर से रेखांकित किया है।