No helmet-No petrol: अगर आप टू-व्हीलर चला रहे हैं तो अब पेट्रोल लेने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। शासन के आदेश के मुताबिक, 26 जनवरी से पूरे उत्तर प्रदेश में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” का नियम लागू हो रहा है। इस फैसले के तहत बाइक और स्कूटर सवारों को हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल देने से इनकार किया जाएगा।
No helmet-No petrol: वाराणसी के डीएम ने दिए सख्त निर्देश
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजकर इस नियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पेट्रोल पंपों पर कैमरे की व्यवस्था (No helmet-No petrol) सही रखने और पेट्रोल पंप परिसर में होर्डिंग और पम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है।
बता दें कि यदि कोई पंप इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उस पर जुर्माना और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता अभियान (No helmet-No petrol) के तहत यह कदम उठाया गया है। 25 जनवरी से पहले वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे हेलमेट खरीदकर चालान और असुविधा से बचें।
Comments 1