Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ महाकुंभ से संबंधित तैयारियों, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर गहन समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के लिए विशेष निर्देश दिए और शहर की बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरतों को प्राथमिकता दी। मुख्यमंत्री ने शीतलहर को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाने की आवश्यकता जताई।
Varanasi: महाकुंभ की तैयारी पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उच्च स्तर की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। शीतलहर को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थानों पर अलाव, शौचालय, पेयजल, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, गंगा घाटों पर भी सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बस स्टैंडों पर भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

काशी तमिल संगमम की तैयारी
मुख्यमंत्री ने काशी तमिल संगमम आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और इसके सफल आयोजन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस आयोजन को बेहतर और सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने की बात भी कही। इसके साथ ही, उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने वरुणा रिवर फ्रंट के संबंध में पहले दिए गए निर्देशों की समीक्षा की और आवश्यक कार्यवाही को गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। वाराणसी-विंध्य क्षेत्र के तहत प्रस्तावित कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए भी उन्हें निर्देशित किया।
शहर में सीवरेज और पेयजल की व्यवस्था पर जोर
मुख्यमंत्री ने वाराणसी में सीवरेज लीक के कुछ मामलों पर भी चिंता जताई और जल निगम (शहरी) तथा नगर निगम को पूर्ण समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क या गली में सीवरेज ओवरफ्लो की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने जल निगम (शहरी) को पेयजल और सीवरेज की व्यवस्था में आमूलचूल सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कों के कटिंग को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त शहर का संकल्प
मुख्यमंत्री ने शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने में आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के दौरान प्रभावितों को उचित मुआवजा दिए जाने के भी निर्देश दिए।
किसान और ट्रेड यूनियनों पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने किसानों और ट्रेड यूनियनों के नाम पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।
महाकुंभ में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे और किसी भी घटना को होने से पहले ही उसे रोका जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए महिला पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने पुलिस को 24 घंटे गहन पेट्रोलिंग करने और ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों और होम स्टे में ठहरने वालों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। इससे अवांछनीय तत्वों पर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के लिए भी व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की बात कही और शिक्षण संस्थानों में इस विषय पर प्रशिक्षण देने का आदेश दिया।
नशा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान
मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए और हुक्का बार जैसे अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और पार्किंग की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने गंजारी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ अन्य जरूरी कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया।
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या (29 जनवरी) से लेकर 26 फरवरी तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
स्किल डेवलपमेंट और मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर जोर
मुख्यमंत्री ने जनपद में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना और मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
सामाजिक और सामुदायिक विकास की दिशा में कदम
बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने रोहनिया बाजार में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने और राजातालाब जखिनी मार्ग पर लगने वाले जाम को हल करने के लिए आरओवी बनाने की बात कही।
शेल्टर होम का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कैट और टाउनहॉल पर बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शेल्टर होम में अलाव जलवाने, शौचालय, साफ-सफाई, बिस्तर और कंबल जैसी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने की बात कही कि ठंड के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए।
मंदिरों का दर्शन और श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री ने श्री कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिपूर्वक दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान बेहतर सुविधा मिले और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
Highlights
समीक्षा बैठक में प्रमुख उपस्थित
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी राम, विधायक सुनील कुमार पटेल, प्रतिनिधि नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
Comments 1