Ganesh Chaturthi: संतान की दीर्घायु और सकल मनोरथ की कामना को लेकर व्रती महिलाओं ने वाराणसी के गऊमठ घाट स्थित श्री 1008 श्री सिद्धिविनायक मंदिर में विधिवत पूजन और दर्शन किया। संकष्टी चतुर्थी के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहा।
विशेष पूजा और अभिषेक
मंदिर के महंत राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में श्री सिद्धिविनायक गणेश का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण कराए गए। विद्वानों ने वेद मंत्रों और अथर्व शीर्ष पाठ के साथ विशेष पूजा संपन्न कराई। इस दौरान भगवान गणेश को मोदक और लड्डू का भोग अर्पित किया गया और महाआरती के साथ श्रद्धालुओं ने मंगलकामना की।
Ganesh Chaturthi: गणेश का अद्भुत श्रंगार
चतुर्थी के दिन श्री सिद्धिविनायक गणेश का फूलों से भव्य और अद्भुत श्रंगार किया गया। मंदिर को भी रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हुआ।
संगीतमय भक्ति संध्या
दिनभर पूजन-अर्चन के बाद शाम को शास्त्रीय संगीत की स्वरांजलि भेंट की गई। गायकों ने अपने मधुर गीतों से भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया।
Highlights
श्रद्धालुओं की उपस्थिति
मंदिर के प्रबंधक गोपाल शर्मा, महंत राजेंद्र कुमार शर्मा, नित्यानंद शर्मा और ज्ञानेंद्र शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
Comments 1