Man Ki Baat: वाराणसी में आज रविवार को कोदयी चौकी स्थित जंगमबाड़ी वार्ड नंबर 89 के बूथ नंबर 264 पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा, काशी क्षेत्र द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 118वां एपिसोड सुना गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग मोर्चा, काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम (Man Ki Baat) के दौरान भारतीय लोकतंत्र और संविधान की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने संविधान सभा के सदस्यों की चर्चा को भारतीय लोकतंत्र की धरोहर बताते हुए उन्हें नमन किया। पीएम ने कहा, “संविधान सभा के सदस्यों ने हमें एक पवित्र संविधान दिया। उनकी चर्चाएं और विचार हमारे लिए बहुत बड़ी धरोहर हैं।”

उन्होंने 1951-52 में हुए पहले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कई लोगों को संशय था कि भारत का लोकतंत्र जीवित रहेगा या नहीं। लेकिन, भारत ने उन आशंकाओं को गलत साबित किया और लोकतंत्र को मजबूत किया। उन्होंने नागरिकों से अपील (Man Ki Baat) की कि वे अपने मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं।
Man Ki Baat: नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उनके साहस और नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा, “नेताजी कोलकाता से अंग्रेजों की आंखों में धूल झोंककर विदेश गए, और अंग्रेजी सरकार उन्हें रोकने में विफल रही। नेताजी का जीवन हमें प्रेरणा देता है।”

कार्यक्रम (Man Ki Baat) में महाराष्ट्र से आए डॉ. अरुण पंडित और रजनी पंडित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात से हर्षद गांधी शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन धीरेंद्र शर्मा ने दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ‘मन की बात’ (Man Ki Baat) के दौरान पीएम मोदी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
Comments 1