Annapurna Temple: वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर में 44 वर्षों बाद आयोजित हो रहे कुंभामहाभिषेक और प्राण प्रतिष्ठा संस्कार महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस भव्य अनुष्ठान में प्रयागराज से शंकराचार्य विधुशेखर समेत 500 से अधिक संतों की उपस्थिति होगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की उम्मीद है।
काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि शंकराचार्य विधुशेखर 31 जनवरी की शाम वाराणसी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। वहां से डमरू दल, शंखनाद, शहनाई और चारों वेदों के पारायण के साथ उन्हें अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple) तक ले जाया जाएगा। मंदिर में वे मां अन्नपूर्णा का विशेष पूजन करेंगे।
Annapurna Temple: मुख्य कार्यक्रम और आयोजन समितियां
अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट (Annapurna Temple) यूनिट-2 में कुंभामहाभिषेक और प्राण प्रतिष्ठा संस्कार को लेकर कई बैठकें हुईं। इसमें स्वागत समिति और आयोजन समिति का गठन किया गया। आयोजन के दौरान मोहनसराय, मंडुवाडीह, महमूरगंज चौराहे और श्रृंगेरी मठ पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।
इस महोत्सव के तहत कई विशेष अनुष्ठान होंगे, जिनमें संतों और विद्वानों की उपस्थिति में पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजन किया जाएगा। मां अन्नपूर्णा (Annapurna Temple) के आशीर्वाद के साथ यह आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव का अवसर बनेगा।
आयोजन को भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी इस अनुष्ठान में शामिल होने की संभावना है। उनकी उपस्थिति से इस कार्यक्रम का महत्व और बढ़ेगा।
Comments 1