वाराणसी (Varanasi) पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई का दबाव बनाएं।
बांग्लादेश-पकिस्तान को बांटकर बने एक अलग हिन्दू राष्ट्र
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा, “हमारी बहन-बेटियों के साथ बांग्लादेश में अत्याचार हो रहा है। उन्हें बचाने के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान को टुकड़ों में बांटकर वहां हिंदुओं के लिए एक अलग देश बनाया जाए। यह हिंदू राष्ट्र बने और इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की जाए।”
Varanasi: काशीवासियों से की अपील
महामंडलेश्वर ने वाराणसी (Varanasi) के नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस मुद्दे पर अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाएं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने और उन्हें एक सुरक्षित राष्ट्र प्रदान करने के लिए सैन्य कार्रवाई आवश्यक है।
कुंभ मेले में पीएम मोदी के संभावित आगमन पर महामंडलेश्वर ने कहा, “हम कुंभ में धर्म संवाद कर रहे हैं और पीएम मोदी के वहां आने पर इस मुद्दे को उनके सामने उठाएंगे। लेकिन इससे पहले हम वाराणसी (Varanasi) के निवासियों से अपील करते हैं कि वे अपने सांसद से इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की मांग करें।”
यति नरसिंहानंद गिरी ने यह भी कहा कि हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा करना और उनके लिए एक सुरक्षित राष्ट्र बनाना न केवल धार्मिक कर्तव्य है, बल्कि राजनीतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे को प्राथमिकता देने की मांग की।
Comments 1