वाराणसी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सोमवार को ‘मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान’ गोष्ठी में शामिल होने के लिए काशी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की।
प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने की घटना पर मीडिया से बातचीत करते हुए मौर्य ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन भव्य तरीके से जारी है। श्रद्धालु प्रयागराज के साथ काशी, अयोध्या और विंध्याचल जैसे तीर्थ स्थलों की भी यात्रा कर रहे हैं। रविवार को आग लगने की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह किसी की लापरवाही का परिणाम हो सकती है, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
Keshav Prasad Maurya ने कांग्रेस पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने कहा कि कुंभ मेले का आयोजन सुचारू रूप से चल रहा है और इस पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने इसे “राष्ट्रीय बीमारी” करार दिया और कहा कि जनता इसका इलाज कर रही है।
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर मौर्य ने विश्वास जताया कि वहां कमल खिलेगा और दिल्ली में भी भाजपा सरकार बनाने जा रही है।