Varanasi: एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस चिनप्पा उस समय गुस्से में आ गए जब उन्होंने गोदौलिया स्थित काशी चाट के बाहर जमा भारी भीड़ और यातायात में हो रही रुकावटों को देखा। यह स्थिति शाम से रात तक एक पूरी लेन को अवरुद्ध कर देती थी, जिसके कारण यातायात की समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। इस दृश्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही थीं।
डॉ. चिनप्पा ने काशी चाट के मालिक को तलब कर सख्त शब्दों में फटकार लगाई और कहा कि यदि अगले एक-दो दिन में स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो दशाश्वमेध थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जाएंगे।
Varanasi: पुलिस अधिकारियों ने लगाई फटकार
सोमवार को डॉ. एस चिनप्पा ने शहर में अतिक्रमण अभियान और यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए पैदल गश्त की। उन्होंने बेनिया बाग तिराहा से लेकर भेलूपुर थाना तक और रेवड़ी तालाब से गिरिजाघर चौराहा तक अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 50 वाहनों का चालान किया गया और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। इस निरीक्षण में एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी दशाश्वमेध भी उपस्थित रहे।