Varanasi: गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित ग्रैंड रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल टोलियों और अन्य कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया और कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुसज्जित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान तिरंगे को सलामी दी और कार्यक्रम की तैयारी पर संतोष जताया। उन्होंने परेड में शामिल सभी टोलियों और अन्य आयोजनों के बारे में विशेष ध्यान दिया।

Varanasi: गणतंत्र दिवस परेड के बारे में
गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व एसीपी लाइन डॉ. ईशान सोनी करेंगे। इस परेड में कुल 12 टोलियां शामिल होंगी, जिनमें: 2 पीएसी टोलियां, 1 सीआरपीएफ टोली, 2 होमगार्ड टोलियां, 2 एनसीसी टोलियां, 1 महिला पुलिस टोली, 1 ट्रैफिक पुलिस टोली व 3 सिविल पुलिस की टोलियां शामिल होंगी। इसके अलावा, परेड में मोटरसाइकिल दस्ते, फायर ब्रिगेड, रेडियो यूनिट, डॉग स्क्वॉड, घुड़सवार पुलिस, और पी.आर.वी. दस्ते भी भाग लेंगे।
स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।

उपस्थित अधिकारी
रिहर्सल परेड के दौरान जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के एजिलरसन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चन्नप्पा, डीसीपी लाइन हृदेश कुमार, एडीसीपी लाइन श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी लाइन ईशान सोनी और अन्य पुलिसकर्मी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।