Varanasi: 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में वाराणसी के नमोघाट पर भारत निर्वाचन आयोग की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने की।
Highlights
Varanasi: छात्राओं की प्रस्तुति ने बिखेरा जागरूकता का रंग
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इन मोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मतदान के महत्व को गहराई से समझने का अवसर दिया।

युवा मतदाताओं का सम्मान
जिलाधिकारी द्वारा नए युवा मतदाताओं को वोटर आईकार्ड वितरित किए गए, जो उनकी लोकतांत्रिक भागीदारी की शुरुआत का प्रतीक था। इसके साथ ही, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स और सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशेष योगदान के लिए प्रशंसा
लोकसभा चुनाव के दौरान मॉडल बूथ बनाने वाली संस्थाओं, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स, और मतदाता जागरूकता में बेहतरीन योगदान देने वाली शिक्षण संस्थाओं और व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी का संबोधन
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराना चाहिए। 18 वर्ष के सभी युवा मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूकता के एंबेसडर बनें और स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी और स्वीप नोडल अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बिपिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मतदाता शपथ का आयोजन
कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई और मतदान के प्रति उनकी जिम्मेदारी को रेखांकित किया।