Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर बड़ा हादसा हो गया। संगम तट पर बुधवार सुबह होने वाले प्रमुख स्नान से पहले मंगलवार देर रात भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। प्रशासन का कहना है कि हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Mahakumbh Stampede: रात 2 बजे मची भगदड़, प्रशासन अलर्ट
मौनी अमावस्या के स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे थे। रात करीब 2 बजे बैरिकेडिंग टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण कई श्रद्धालु गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन अफरातफरी के कारण कई श्रद्धालुओं को जान गंवानी पड़ी। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
एम्बुलेंस से शवों को ले जाया गया, घायलों का इलाज जारी
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। दर्जनों एंबुलेंस लगातार शवों को अस्पताल ले जाती रहीं, जबकि कई घायलों को मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से भी पहुंचाया गया। प्रशासन ने संगम क्षेत्र में मेडिकल टीमें तैनात कर दी हैं और अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पीएम मोदी और गृहमंत्री ने योगी से की बात
महाकुंभ में हुए इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। पीएम मोदी ने प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से चर्चा की और घटना का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को तत्काल सहायता उपाय करने और स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए।
एनएसजी और सेना ने संभाला मोर्चा
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सेना और एनएसजी के जवानों को भी तैनात कर दिया है। संगम क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और श्रद्धालुओं को नियंत्रित तरीके से स्नान क्षेत्र से बाहर निकाला गया। हालांकि कुछ ही घंटों में स्नान पुन: शुरू हो गया। प्रशासन का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खास उपाय किए जा रहे हैं, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।
श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील
महाकुंभ प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब सामान्य हो रही है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
स्थिति अब नियंत्रण में, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रशासन के मुताबिक, हालात अब नियंत्रण में हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संगम तट पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है और स्नान क्षेत्र में प्रवेश करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
HIghlights
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।
Comments 2