Weather News: इस समय मौसम साफ बना हुआ है और दिन में खिली धूप से लोगों को ठंड और गलन से राहत मिल रही है। हालांकि, अगले सप्ताह से मौसम करवट ले सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड फिर से बढ़ सकती है।
Weather News: आसमान में छाए रहे बादल
मौनी अमावस्या के दिन सुबह आसमान में बादल छाए रहे, जिससे 10 बजे तक हल्की धुंध और बदली का असर दिखा। हालांकि, दोपहर होते-होते धूप खिल गई। गुरुवार को भी सुबह से ही तेज धूप निकली रही। बुधवार को वाराणसी (Weather News) का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, जल्द ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Weather News) सक्रिय होगा, जिससे अगले सप्ताह हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। इसके चलते तापमान में गिरावट होगी और कोहरा भी बढ़ सकता है।
Comments 1