Varanasi Crowd: महाकुंभ के पुण्य स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रुख अब काशी की ओर हो रहा है, जिससे यहां भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लगभग दो किलोमीटर लंबी कतार लग रही है, वहीं काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में भी भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है। हर कोई मां गंगा में पवित्र स्नान कर काशीपुराधिपति के दर्शन की कामना कर रहा है।

प्रयागराज में कुंभ स्नान के दौरान भगदड़ की घटना के बाद वाराणसी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। शासन स्तर पर भी काशी में भीड़ की सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है।

Varanasi Crowd: आज 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे काशी
अनुमान के मुताबिक, गुरुवार को लगभग 20 लाख श्रद्धालु काशी पहुंचे। खासकर महाकुंभ स्पेशल कई ट्रेनों के निरस्त होने के कारण चंदौली, बिहार और झारखंड से प्रयागराज जाने वाली भीड़ अब सीधे बाबा विश्वनाथ के दर्शन को काशी आ रही है। ऐसे में प्रशासन भीड़ नियंत्रण को लेकर पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि भक्त बिना किसी परेशानी के अपने आराध्य के दर्शन कर सकें।