Varanasi Boating: वाराणसी के मान मंदिर घाट के सामने हुई नाव दुर्घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निर्देश जारी किया है कि शाम 5 बजे के बाद गंगा में किसी भी नाव का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
Varanasi Boating: पुलिस का गंगा घाटों पर पैदल निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी, भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्रा और अस्सी चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय ने अस्सी घाट से लेकर मानसरोवर घाट तक पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दर्शनार्थियों और नाविकों से बातचीत कर सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

नाविकों को मिली सख्त हिदायत
गंगा किनारे मौजूद नाविकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना लाइफ जैकेट के किसी भी श्रद्धालु को नाव पर सवार न किया जाए। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बाहर से आए श्रद्धालुओं को भी गंगा स्नान के बाद घाट खाली करने का अनुरोध किया ताकि अन्य श्रद्धालु भी सुचारू रूप से दर्शन और स्नान कर सकें।

सुरक्षा को लेकर अलर्ट प्रशासन
प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करने की सलाह दी है। घाटों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और जल पुलिस चौकी पर भी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।