Varanasi: बसंत पंचमी के मद्देनजर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने गिरजाघर, गोदौलिया और काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन और भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Varanasi: घाटों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
🔹 गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे से होते हुए अधिकारी दशाश्वमेध घाट पहुंचे।
🔹 दशाश्वमेध, मान मंदिर, त्रिपुरा, ललिता और मणिकर्णिका घाट का निरीक्षण किया।
🔹 एनडीआरएफ और जल पुलिस को निर्देश दिया कि कोई भी नाव बिना लाइफ जैकेट और क्षमता से अधिक यात्रियों के साथ न चले।
🔹 नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

काशी विश्वनाथ धाम और यातायात नियंत्रण पर निर्देश
🔸 मंदिर गेट से मैदागिन तक वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा।
🔸 ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि अनुमति के बिना वाहन प्रवेश करने वालों पर कार्रवाई करें।
Highlights

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
इस निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एडीसीपी सरवणन टी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।