Varanasi: खोजवां क्षेत्र स्थित शंकुलधारा तालाब में दुर्लभ प्रजाति के कछुए की मौत के मामले में वन विभाग ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। कछुए का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा, जिससे उसकी मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
रविवार को स्थानीय लोगों ने तालाब में मृत कछुए को देखा और इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, बिना वन विभाग (Varanasi) को सूचित किए ही स्थानीय निवासियों ने कछुए को द्वारकाधीश मंदिर के पीछे मैदान में दफन कर दिया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने तुरंत कछुए का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
Varanasi: दुर्लभ कछुए की मौत के कारणों की जांच
प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति ने बताया कि दुर्लभ कछुए की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी। जांच अधिकारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम सारनाथ में किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, कछुए की गर्दन और पैरों में चीनी मांझा फंसने से गहरे घाव हो गए थे, जिससे उसकी मौत होने की आशंका है। वन विभाग इस मामले की गहन जांच (Varanasi) कर रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments 1