Mahakumbh Stampede: संसद के बजट सत्र के चौथे दिन मंगलवार को महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा लोकसभा और राज्यसभा दोनों में गर्माया रहा। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए महाकुंभ हादसे पर 2 मिनट का मौन रखने की मांग की, जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया।
सपा का हमला: “डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों की संख्या तक नहीं बता पा रहे”
अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“अगर सत्ता पक्ष के मन में अपराध बोध नहीं है, तो आंकड़े छिपाए क्यों जा रहे हैं? डिजिटल कुंभ की बात करने वाले मृतकों की सही संख्या तक नहीं बता पा रहे। खोया-पाया केंद्र ही नहीं मिल रहा।”
उन्होंने दावा किया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर तुरंत दुख नहीं जताया, और 17 घंटे बाद बयान जारी किया। अखिलेश यादव ने सरकार से मृतकों, घायलों, इलाज, दवाइयों, भोजन, पानी और परिवहन के आंकड़े संसद में पेश करने की मांग की और त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की अपील की।
भाजपा का जवाब: “व्यवस्था बेहतरीन थी, मीडिया ने बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया”
सपा अध्यक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा,
“महाकुंभ में भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी। इसे मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। कुंभ में हमने खुद स्नान किया और सबकुछ व्यवस्थित पाया।”
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी कहा,
“महाकुंभ में हर दिन अपेक्षा से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। यूपी सरकार और प्रशासन ने हरसंभव व्यवस्था की है। विपक्ष के आरोप बेबुनियाद हैं।”
क्या हुआ था 30 जनवरी को?
30 जनवरी को माघी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज कुंभ में संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी। प्रशासन ने इस हादसे में 30 लोगों की मौत और 60 के घायल होने की पुष्टि की, हालांकि विपक्ष का दावा है कि मृतकों की संख्या इससे अधिक है।
महाकुंभ भगदड़ (Mahakumbh Stampede) पर स्थगन प्रस्ताव
- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया। उन्होंने लिखा,
“अपर्याप्त सुरक्षा उपाय, भीड़भाड़ और प्रबंधन की खामियों के कारण यह त्रासदी हुई, जिससे पूरे देश को झकझोर दिया है।” - आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया।
राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करने की अपील की।
दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ की विफलता को चीन की घुसपैठ से जोड़कर देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कांग्रेस का सवाल
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा,
“महाराष्ट्र में दो महीने में 82 लाख नए वोटर बनाए गए। जिन सीटों पर वोटर बढ़े, वहां भाजपा जीती। चुनाव आयोग विपक्ष की एक भी शिकायत पर ध्यान नहीं देता और खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं।”
Highlights
पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ करने की मांग
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद रीताब्रत बनर्जी ने राज्यसभा में पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा,
“2018 में पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इसे मंजूरी नहीं दी है।”
जया बच्चन के बयान पर विवाद
राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन के महाकुंभ पर दिए गए बयान पर विवाद खड़ा हो गया। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा,
“अगर आपके पास कोई सबूत है, तो उसे पेश करें। भारतीय संविधान गलत बयानी की अनुमति नहीं देता। अफवाह फैलाने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।”