Varanasi: चेतगंज थाना क्षेत्र में चौकाघाट अंधरापुल के पास एक तेज रफ्तार जेसीबी वाहन ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी, जिससे कार का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कार चालक द्वारा विरोध करने पर जेसीबी चालक और मालिक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी दी।
Varanasi: 80 हजार रुपये लेकर मामला किया रफा-दफा
पीड़ित श्रीकांत मिश्रा ने 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर चालक समेत तेलियाबाग पुलिस चौकी पहुंचाया। पीड़ित का आरोप है कि चौकी पर तैनात महिला प्रभारी मीनू सिंह और दरोगा अभिषेक त्रिपाठी ने उचित कानूनी कार्रवाई किए बिना जेसीबी मालिक से 80 हजार रुपये लेकर मामला (Varanasi) रफा-दफा कर दिया। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो उसे धमकाकर चौकी से भगा दिया गया।
चेतगंज थाने में भी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश नाकाम रहने के बाद, श्रीकांत मिश्रा ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर के. एजिलरसन से न्याय की गुहार (Varanasi) लगाई है। उन्होंने मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निष्पक्ष जांच कराई जाए, आरोपियों पर कार्रवाई हो और पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाए।
Comments 1