Varanasi: मेघालय के राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर सोमवार को सपत्नी बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजन के लिए काशी पहुंचे। उन्होंने विश्वनाथ मंदिर और नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन कर स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस किया। इस दौरान राज्यपाल बनारस के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वैभव से अभिभूत नजर आए।
Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन, श्रद्धालुओं से की बातचीत
सुबह राज्यपाल और उनकी पत्नी बबीता विजयशंकर ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया। उन्होंने मंदिर में स्थित मां अन्नपूर्णा के विग्रह सहित अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किए और पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
इस अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने राज्यपाल को मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास और धार्मिक महत्व से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी दी।
राज्यपाल मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उनकी अनुभूतियों के बारे में पूछा। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में की गई व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद मां गंगा का पूजन
राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप स्थित नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर में भी पूजन किया। इसके बाद वह नमो घाट की ओर रवाना हुए, जहां से उन्होंने पूरे बनारस का विहंगम दृश्य निहारा। वहां से ललिता घाट पहुंचे और मां गंगा का विधिपूर्वक पूजन-अर्चन किया।
काशी में अपने प्रवास के दौरान राज्यपाल बाबा विश्वनाथ के शिखर को निहारते हुए भाव-विभोर हो गए। उन्होंने काशी की धार्मिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक गरिमा की सराहना की और कहा कि यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा अद्वितीय है।
Highlights
काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्थाओं की सराहना
राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भव्य कॉरिडोर और सुव्यवस्थित दर्शन-पूजन की सुविधा से श्रद्धालुओं को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव मिल रहा है।