Varanasi: जिले के लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी के पास मंगलवार सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
खेत में अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप
सुबह गांव के लोग जब टहलने निकले तो उन्होंने सरसों के खेत में एक युवक का कमर से ऊपर जला हुआ शव पड़ा देखा। तुरंत इसकी सूचना कोटवा चौकी इंचार्ज को दी गई, जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में डीसीपी वरुणा जोन सीपी मीणा, एसीपी रोहनिया और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।
Varanasi: मृतक की पहचान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक की पहचान भैया लाल पटेल (46), पुत्र स्व. हरि पटेल, निवासी कोटवां डिहवा, थाना लोहता के रूप में हुई। उनके परिवार में पत्नी उषा देवी, तीन बेटियां (दो की शादी हो चुकी है, एक अविवाहित) और एक पुत्र सूरज हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और उन्होंने इस घटना को हत्या करार देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
शव की पहचान होते ही परिजनों का हंगामा, सड़क जाम
शव की पहचान होने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोटवा में सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को संभालने के लिए एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
Highlights
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।