Ravidas Jayanti: संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के अवसर पर मंगलवार की शाम नगवां स्थित संत रविदास पार्क दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ अपने गुरु का वंदन किया, जबकि महिलाएं भक्ति गीतों पर झूमती नजर आईं। पूरे पार्क और घाट क्षेत्र को दीपमाला से अलंकृत किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
Ravidas Jayanti: गुरु के प्रति आस्था का प्रदर्शन, दीपों से सजी संत वाणी
रविदास सोसाइटी द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में श्री गुरु रविदास जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजनदास के प्रतिनिधि संत मनदीप दास ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान बाग से लेकर घाट तक रोशनी फैली हुई थी, और जगह-जगह दीपों से संत रविदास की वाणी उकेरी गई।
श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते हुए गुरु वाणी में स्वर मिला रहे थे। देशभर से आए भक्तों ने स्वयं दीप और मोमबत्तियां जलाकर अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देशभर से पहुंचे श्रद्धालु, गुरु के प्रति अटूट श्रद्धा
जालंधर से आईं श्रद्धालु किरन, हरजोत भट्टी और अनु ने बताया कि वे हर साल गुरु के जन्मस्थान पर आकर भव्य तरीके से जन्मोत्सव मनाती हैं। उन्होंने कहा, “हमारे गुरु के प्रति गहरी श्रद्धा है और यहां आकर हमें आत्मिक शांति मिलती है।”
लुधियाना से पहुंचे सोनू और अर्चिता ने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि हम संत रविदास जयंती पर काशी आकर अपने गुरु का दर्शन कर सके। हम पिछले कई वर्षों से लगातार यहां आ रहे हैं और हर साल यहां गुरु का दान करते हैं, दीप जलाते हैं और श्रद्धा के साथ झूमते हैं।”
Highlights
भक्तिमय माहौल, आतिशबाजी से रोशन हुआ काशी का आकाश
पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर दीप जलाए, अपने गुरु को माल्यार्पण किया, और भव्य आतिशबाजी के साथ जयंती की पूर्व संध्या को यादगार बना दिया।