UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए मौलवी और कठमुल्ला वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री की भाषा पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष किया कि “जो खुद अपनी जुबान पर काबू नहीं रख सकते, उन्हें खुद स्कूल जाने की जरूरत है।”
UP Politics: असंसदीय भाषा पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए कहा कि “विधानसभा में एक विशेष क्लास होनी चाहिए, जहां नेताओं को मर्यादित भाषा के इस्तेमाल की शिक्षा दी जाए।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “इस क्लास में एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है, बाकी भाजपा के नेता खुद इसे भर देंगे।”
सोशल मीडिया पर किया वार
सपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर सीएम योगी के बयान की आलोचना करते हुए लिखा, “भाषा के आधार पर समाज में भेदभाव फैलाने वालों को अगर सच में अपनी क्षमता पर विश्वास है, तो यूपी में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाकर दिखाएं, ताकि बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न जाना पड़े।”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसा करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण चाहिए, लेकिन जो अब तक सिर्फ एक-दो पड़ोसी देशों तक सीमित सोच रखते आए हैं, वे इतने बड़े काम की कल्पना भी नहीं कर सकते।”
सियासी तकरार तेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद भाजपा और सपा के बीच राजनीतिक तनातनी और तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए चुनौती दी कि अगर सरकार वास्तव में कुछ करना चाहती है, तो राज्य में बेहतरीन स्कूल और शिक्षा व्यवस्था तैयार करे, न कि बयानबाजी से माहौल गर्माए।