Varanasi: वाराणसी जिले के गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक सुगम यातायात के लिए चार सड़कों को डबल लेन में बदला जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सिंगल लेन सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इन सड़कों की चौड़ाई लगभग नौ मीटर तक की जाएगी, जिससे आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो।
Varanasi: स्टेडियम से जुड़ी सड़कों का होगा चौड़ीकरण
गंजारी स्टेडियम का निर्माण इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद है। लेकिन, स्टेडियम तक जाने वाली जीटी रोड और रिंग रोड से जुड़ी सड़कें फिलहाल सिंगल लेन हैं। इनमें लहरतारा-कोटवा, कोरउत-अकेलवा सड़क की वर्तमान चौड़ाई 5.5 मीटर है, जिसे 11 मीटर तक बढ़ाया जाएगा। इसी तरह मोहनसराय-मोतीकोट सड़क की भी चौड़ाई 5.5 मीटर से अधिक की जाएगी।
वहीं, गंगापुर-हरसोस सड़क की चौड़ाई अभी केवल 3.5 मीटर है, जिसे डबल लेन में बदला जाएगा। कुल मिलाकर लगभग 9 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है।
दर्शकों की भीड़ को देखते हुए सड़क विस्तार जरूरी
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के दौरान भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में सुगम यातायात के लिए चौड़ी और व्यवस्थित सड़कों की जरूरत होगी। प्रस्ताव मंजूर होते ही जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।