Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि 2025 के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम को छह जोन और 18 सेक्टर में बांट दिया गया है। इस दौरान नियमित तैनात फोर्स के अलावा 10 राजपत्रित अधिकारी, 19 इंस्पेक्टर, 389 सब इंस्पेक्टर और 1371 हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की दो कमांडो टीम भी तैनात की जाएंगी।
Mahashivratri 2025: क्यूआरटी 24 घंटे रहेंगी सतर्क
महाशिवरात्रि के दिन विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के साथ सात अखाड़ों की भव्य पेशवाई और अगले दिन 41 शिव बरात का आयोजन किया जाएगा। सुरक्षा के लिए तीन कंपनी एसएसबी, छह कंपनी पीएसी और एक कंपनी पीएसी बाढ़ राहत दल के जवानों को तैनात किया जाएगा। छह क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) 24 घंटे सतर्क रहेंगी।
गंगा नदी में सुरक्षा के लिए जल पुलिस के जवान छह मोटरबोट से पेट्रोलिंग करेंगे और 21 गंगा घाटों पर उनकी तैनाती होगी। इसके अलावा, 18 गंगा पॉइंट्स पर एनडीआरएफ के जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं और मेला क्षेत्र तथा गंगा (Mahashivratri 2025) की निगरानी के लिए टेथर्ड ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में रूफ टॉप फोर्स भी तैनात की जाएगी।
एडीसीपी काशी जोन, सरवणन टी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रहेगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर सकें।
Comments 1