Raveena Tandon in Kashi: शिव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के रंग में डूबा नजर आया। हजारों श्रद्धालुओं ने विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी अपने परिवार के साथ काशी पहुंचीं और गौरी केदारेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद रहे।
रवीना टंडन ने बुधवार तड़के अपनी बेटी राशा थडानी और परिजनों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती में भाग लिया। इस दौरान मंदिर परिसर शिवभक्तों की श्रद्धा से सराबोर दिखा। शंख-घंटों की गूंज और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरी काशी भक्तिमय हो गई।

Raveena Tandon के आगमन पर प्रशासनिक अधिकारी भी रहे उपस्थित
पूजा-अर्चना के बाद रवीना टंडन ने वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से भेंट की। उन्होंने इस पावन अवसर पर काशी आने और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पर खुशी जाहिर की।
महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर प्रांगण में भक्तों का सैलाब उमड़ा, और हर ओर शिवभक्ति की अनोखी छटा बिखरी रही।
Comments 1