उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले के माणा गांव में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे भीषण एवलांच (हिमस्खलन) होने से बड़ा हादसा हो गया। इस आपदा में 57 मजदूर बर्फ में दब गए, जो 8 कंटेनरों और एक शेड में मौजूद थे। ये मजदूर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीम के साथ बद्रीनाथ हाईवे पर बर्फ हटाने का कार्य कर रहे थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 16 मजदूर निकाले गए
सेना और बचाव दलों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, 100 से ज्यादा जवानों की क्विक रिस्पॉन्स टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सुबह 11:50 बजे तक 5 कंटेनरों का पता लगाकर 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिन्हें जोशीमठ और माणा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से 4 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अब तक कुल 16 मजदूरों को बचाया जा चुका है, जबकि 41 मजदूरों की तलाश अभी जारी है। सेना, NDRF, SDRF, ITBP और BRO की टीमों के साथ हेलिकॉप्टर और ड्रोन यूनिट भी अलर्ट पर हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री ने की आपात बैठक
हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने SDRF के अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखंड सरकार, सेना, ITBP और NDRF अधिकारियों से बात कर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली।
खराब मौसम बना चुनौती, हेलिकॉप्टर नहीं भेज पा रही प्रशासन
मौसम विभाग ने 28 फरवरी की देर रात तक भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते 20 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि घटनास्थल पर लगातार बारिश और बर्फबारी जारी है, जिससे हेलिकॉप्टर भेजना संभव नहीं हो पा रहा।
SDRF की IG रिधिमा अग्रवाल के मुताबिक, बद्रीनाथ धाम के पास हुए इस हादसे के बाद जोशीमठ से SDRF की टीम रवाना हो चुकी है। हालांकि, लामबगड़ में सड़क ब्लॉक हो गई है, जिसे सेना और प्रशासन खोलने में लगे हुए हैं। SDRF की दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है, जबकि ड्रोन यूनिट को भी निगरानी के लिए तैयार रखा गया है।
हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी का कहर
इसी बीच, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, लाहौल-स्पीति, चंबा और किन्नौर जिले में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया और कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। प्रशासन ने 28 फरवरी को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
Highlights
बचाव कार्य जारी, मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिश
उत्तराखंड और हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से हालात गंभीर बने हुए हैं। सेना और बचाव एजेंसियां चमोली के माणा गांव में बर्फ में दबे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। खराब मौसम के कारण चुनौतियां बढ़ गई हैं, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी ताकत से जारी है।