IIT BHU के टेक्नेक्स इवेंट में स्टैंडअप कॉमेडियन के शो के रद्द होने के बाद प्रशासन रफ्तार के म्यूजिक शो को सफल बनाने के लिए पूरी तरह सतर्क हो गया है। आज शाम होने वाले इस फेमस रैपर रफ्तार के शो में भारी भीड़ जुटने की संभावना है, जिसे देखते हुए परिसर को छावनी में तब्दील किया जा रहा है।
IIT BHU: 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
लंका थाने की पुलिस और आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। लगभग 500 से अधिक पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी शाम 4 बजे से तैनात रहेंगे। इसमें 50 सब इंस्पेक्टर, 20 महिला सब इंस्पेक्टर, 100 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 20 जवानों की एक पांटून पीएसी, फायर टेंडर और सादी वर्दी में 40 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड (IIT BHU) की ओर से 100 सुरक्षा गार्ड, 39 प्रॉक्टर और फैकल्टी के सदस्य भी सुरक्षा और चेकिंग के लिए मैदान में मौजूद रहेंगे। व्यवस्था पूरी तरह अभेद्य होगी।
लिम्बडी चौराहे पर इंट्री विवाद को लेकर धरने पर बैठे आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने देर रात अपना धरना समाप्त कर दिया है। उन्हें इवेंट में प्रवेश की अनुमति दिए जाने का आश्वासन मिला है। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि इंटेलिजेंस की सूचना के अनुसार इस IIT BHU इवेंट में भारी भीड़ और अव्यवस्था की आशंका थी, इसी के चलते सुरक्षा के लिए ये सख्त कदम उठाए गए हैं।
Comments 1