Varanasi: वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबिया मंडी चौकी स्थित जमुना टॉकीज गली में शुक्रवार को छेड़खानी की घटना के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना तब हुई जब एक किशोरी से छेड़खानी कर रहे युवक को परिजनों और स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद मामला बढ़ गया और झड़प में बदल गया।
छेड़खानी का विरोध करने पर भड़का विवाद
जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय किशोरी किसी काम से घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। किशोरी ने शोर मचाया तो उसके पिता और आसपास के लोग वहां पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया।
Varanasi: युवक को छुड़ाने के प्रयास में हुई मारपीट
इस घटना के बाद आरोपी युवक के समुदाय के कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे। जब किशोरी के पिता और स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान रिजवान गुड्डू नामक व्यक्ति ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर वहां से भगा दिया।
एक युवक घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस झड़प में राहुल प्रजापति नामक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस की कार्रवाई, एक हिरासत में
किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Highlights
डीसीपी गौरव बंशवाल ने बताया कि अंबिया मंडी में एक युवक नाबालिग से छेड़खानी कर रहा था। जिसे किशोरी ने पकड़ लिया। इस दौरान शोहदे को थाने ले आते समय उसके जान पहचान के लोगों ने छुड़ा लिया। इस दौरान हाथापाई भी हुई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। इसके अलावा आरोपी और उसे छुड़ाने वाले की शिनाख्त हो गई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।