Varanasi: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने महाकुंभ के भव्य आयोजन की सराहना करते हुए इसे एक ऐतिहासिक धार्मिक उत्सव बताया।
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि इस वर्ष महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। करीब 68 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की व्यवस्थाएं इतनी अच्छी थीं कि लोग स्वतः ही स्नान के लिए उमड़ पड़े। इसके लिए उन्होंने प्रशासन की सराहना की और इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि महाकुंभ का प्रभाव केवल प्रयागराज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वाराणसी में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ काशी पहुंची और यहां के लोगों ने उनका स्वागत आत्मीयता से किया। उन्होंने प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सुचारू रूप से श्रद्धालुओं को गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराने में मदद की।

राजनीतिक मुद्दों पर बृजेश पाठक के तीखे तेवर
बृजेश पाठक ने विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) संबंधी बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि हर भारतवासी के मन में यह भावना है कि जो हमारा हक है, वह हमें मिलना ही चाहिए। उन्होंने सरकार की नीति को उचित बताते हुए कहा कि इस दिशा में केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर कांग्रेस नेता के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और उन्हें ही इसका जवाब देना चाहिए।
Varanasi: औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक आक्रांता था, जिसने भारत की संस्कृति को तहस-नहस करने की कोशिश की। भारत कभी भी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगा जो उसका महिमामंडन करते हैं।
बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की और कहा कि पार्टी को अबू आजमी को तत्काल निष्कासित करना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता सच्चाई जानती है और किसी भी राष्ट्रविरोधी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी।