वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी दीनानाथ की तहरीर पर कपसेठी पुलिस ने भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के देवनाथपुर गांव निवासी राहुल पुत्र चरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनकी लड़की को शादी का प्रलो भन देकर भगा ले गया था।
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहराडीह गांव निवासी शिक्षक दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि शिक्षक ने उससे शादी का वादा किया और झांसे में लेकर शारीरिक संबन्ध बनाया और मुकर गया। पुलिस रपट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
आरोप लगाने वाली महिला वाराणसी में रहती है। मोबाइल के माध्यम से शिक्षक के संपर्क में आयी। दोनों के बीच बातचीत का लंबा दौर चला। शिक्षक की पत्नी कोरोन काल में दम तोड़ दिया। ऐसे में शिक्षक ने उससे शादी करने की बात कही होटलों में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने जब उससे शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दिनेश विश्वकर्मा पुत्र सेवा विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

