Varanasi: होली के त्योहार के मद्देनजर वाराणसी और पूर्वांचल के लिए सफर करना मुश्किल होता जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों के बावजूद सीटों की भारी किल्लत बरकरार है। लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों की स्लीपर और एसी श्रेणियों में जगह पूरी तरह भर चुकी है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत और दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।
कुछ ट्रेनों में सीटें रिग्रेट स्थिति में
ट्रेनों में फुल बुकिंग, वेटिंग लिस्ट ने बढ़ाई मुश्किलेंदिल्ली से वाराणसी आने वाली वंदे भारत, शिवगंगा, महामना, स्वतंत्रता सेनानी, श्रमजीवी, दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट, लिच्छवी, सद्भावना और फरक्का एक्सप्रेस में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं। अधिकांश ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है, जबकि कुछ ट्रेनों में सीटें रिग्रेट स्थिति में पहुंच गई हैं।
सूरत से वाराणसी (Varanasi) और बिहार जाने वाली ताप्तीगंगा, उधना-बनारस एक्सप्रेस और उधना-पटना स्पेशल में भी यही स्थिति है। मुंबई से पवन एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, एलटीटी-गोरखपुर, एलटीटी-बनारस, कमायनी, दादर-बलिया स्पेशल और एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस में भी जगह नहीं मिल रही है।
Varanasi: यात्रियों ने किया रोडवेज बसों की ओर रुख
रोडवेज बसों में उमड़ी भीड़, बढ़ाए गए फेरेट्रेनों में जगह न मिलने पर यात्रियों ने रोडवेज बसों की ओर रुख किया, जिससे बस स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर बुधवार देर शाम से रात तक हजारों यात्री पहुंचे।
गोरखपुर, जौनपुर और शक्तिनगर रूट पर यात्री संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने कंट्रोल रूम से भीड़ और बसों के फेरे की निगरानी की। बसों की मांग को देखते हुए हर दिन 170 अतिरिक्त रोडवेज बसें और 108 फेरा सिटी की ई-बसें चलाई जा रही हैं।
फ्लाइट्स (Varanasi) में भी दिखा असर, बढ़ी उड़ानों की संख्याहोली के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट से विमानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में जहां 74 से 78 विमानों का संचालन होता था, अब यह संख्या बढ़कर 88 से 90 हो गई है। रोजाना 15 से 16 हजार यात्री फ्लाइट्स से यात्रा कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली और मुंबई से आने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है। शनिवार से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और बढ़ने की संभावना है।
Comments 1