Varanasi: वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल में एक हलवाई की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान आजमगढ़ निवासी राम अवतार यादव के रूप में हुई, जो पिछले 15 वर्षों से हलवाई दीपक कुमार गुप्ता के यहां कारीगर के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हलवाई दीपक कुमार गुप्ता के अनुसार, राम अवतार बीती रात मंशा राम फाटक (Varanasi) पर काम कर रहे थे। रात 12 बजे काम खत्म होने के बाद दीपक और दो अन्य कारीगर बाइक से निकले, जबकि राम अवतार को सामान के साथ रिक्शे पर बैठा दिया गया।
घर पहुंचने के बाद दीपक और बाकी कारीगरों ने राम अवतार का इंतजार किया, लेकिन जब एक घंटे बाद भी वह नहीं आए, तो उन्हें खोजने निकले। संभावित रास्तों पर तलाश की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। कई बार कॉल करने पर पहले फोन नॉट रीचेबल बताया और फिर स्विच ऑफ हो गया।
Varanasi: सुबह पुलिस से मिली मौत की खबर
सुबह 6 बजे पुलिस से सूचना मिली कि राम अवतार की लाश बरामद हुई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पान दरीबा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह (Varanasi) ने बताया कि शव का पंचनामा कर मोर्चरी भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटनास्थल (Varanasi) पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि राम अवतार की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।
Comments 1