Rana Saanga Row: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनके आगरा स्थित आवास पर हमला कर दिया। सैकड़ों की संख्या में जुटे करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़ और हिंसा
करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और करीब 40 से 50 कुर्सियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उग्र भीड़ ने मुख्य गेट तोड़ने और घर के अंदर घुसने का प्रयास भी किया। घटना के समय सांसद रामजी लाल सुमन दिल्ली में थे। इसी दौरान, उनके आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम चल रहा था।
हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र हो चुकी थी। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में आई। कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया, तब जाकर पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने में सफल रही।
Rana Saanga Row: पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी, शहर में घुसे प्रदर्शनकारी
करणी सेना के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते हुए एक्सप्रेसवे के जरिए शहर में घुस गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सांसद की सोसाइटी के दोनों गेट बंद करवा दिए और सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस ने निर्देश दिया कि कोई भी घर से बाहर न निकले।
करणी सेना और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
सपा सांसद के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे, जिससे करणी सेना के कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों के बीच जमकर नारेबाजी और हाथापाई हुई। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।
करणी सेना अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि पुलिस की कार्रवाई में उनका पैर टूट गया है। उन्होंने लिखा, “राणा सांगा जी के सम्मान में आज आगरा में इतिहास लिखा गया।”
करणी सेना युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सांसद को अपने बयान के लिए माफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा, “अगर माफी मांगनी है तो महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी पड़ेगी।” उन्होंने आगे कहा कि हमारे महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं है। उन्होंने X पर लिखा, “समाजवादी पार्टी मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही।” साथ ही, उन्होंने अपने सांसद का बचाव भी किया।
Highlights
स्थिति नियंत्रण में, पुलिस अलर्ट
फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।