वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार उठती रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कार्डियोथोरेसिक विभाग (CTVS) के विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया। छात्र नेता आशुतोष सिंह यीशु के नेतृत्व में छात्रों ने आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एस. एन. शंखवार का घेराव कर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।
व्यक्तिगत लाभ के लिए ऑपरेशन की धांधली
छात्र नेता आशुतोष सिंह का आरोप है कि CTVS विभाग में दलाली और कमीशनखोरी अपने चरम पर है। मरीजों के ऑपरेशन की तिथियां लगातार टाल दी जाती हैं, जबकि विभागाध्यक्ष अपने परिचितों और समर्थकों का ऑपरेशन प्राथमिकता से करवा रहे हैं। इसके अलावा, विभाग के अन्य चिकित्सकों को नियमानुसार ओपीडी की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। छात्रों का आरोप है कि CTVS ऑपरेशन थियेटर का पूरा नियंत्रण डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया के हाथ में है, जिससे वहां पारदर्शिता खत्म हो गई है।
ओटी चार्ट का पालन नहीं, गरीब मरीजों की अनदेखी
छात्रों का कहना है कि विभागाध्यक्ष डॉ. लखोटिया के सहयोग के बिना अन्य डॉक्टरों को ऑपरेशन करने की पर्याप्त संख्या नहीं दी जाती। मरीजों के इलाज में भी भेदभाव किया जा रहा है। आईएमएस द्वारा तय किए गए ओटी चार्ट का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे गरीब और असहाय मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है।
आशुतोष सिंह ने आरोप लगाया कि CTVS विभाग में तीन ऑपरेशन थिएटर (ओटी) होने के बावजूद केवल एक ओटी ही संचालित की जाती है, वह भी सप्ताह में सिर्फ पांच दिन। इसका नियंत्रण भी विभागाध्यक्ष द्वारा किया जाता है, जिससे योग्य डॉक्टरों को काम करने का अवसर नहीं मिल पाता और मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है।

BHU: प्रतिभाशाली डॉक्टरों पर दबाव, इस्तीफे की नौबत
छात्रों ने आरोप लगाया कि विभागाध्यक्ष लखोटिया अन्य डॉक्टरों को परेशान करते हैं और जो उनकी चाटुकारिता नहीं करते, उन्हें काम करने से रोक दिया जाता है। इसी के चलते, फरवरी 2025 में डॉक्टर स्वाति पाठक ने विभाग की अव्यवस्थाओं से तंग आकर इस्तीफा दे दिया।
छात्रों की मांग: विभागाध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग की कि CTVS विभाग में अनुशासन बहाल किया जाए और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया को तत्काल बर्खास्त करने और विभाग की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। इसके अलावा, बंद पड़े ऑपरेशन थिएटरों को पुनः संचालित करने की अपील की, ताकि गरीब मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
Highlights
छात्र नेता आशुतोष सिंह यीशु के नेतृत्व में प्रदर्शन में शिवांश, कृतिका यादव, सत्यम, हिमांशु, रजत, हर्ष, अजीत, विनय, सुनील, आर्यन समेत कई छात्र शामिल रहे।