Varanasi: वाराणसी के मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण रिकॉर्ड रूम में आग लगी, जिससे वहां रखा सारा सामान और दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
फायर ऑफिसर सेकेंड ऋषभ दुबे ने बताया कि चेतगंज फायर कंट्रोल रूम को सुबह 6:43 बजे आग लगने की सूचना मिली। तुरंत चेतगंज फायर स्टेशन (Varanasi) से एक फायर टेंडर और कोतवाली फायर स्टेशन से दूसरी फायर टेंडर भेजी गई। आठ दमकलकर्मी और चार हेड कांस्टेबल की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया।
Varanasi: ब्लड बैंक में उपलब्ध सुविधाएं
अस्पतालों में रक्त की आवश्यकता के चलते मरीजों के परिजनों को कई बार परेशानी झेलनी पड़ती है। कबीरचौरा अस्पताल (Varanasi) में संचालित ब्लड बैंक 1997 से जरूरतमंद मरीजों की मदद कर रहा है। साल 2023-24 में अब तक 7,220 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया जा चुका है।
ब्लड बैंक (Varanasi) में सरकारी, संविदा और आउटसोर्सिंग के तहत कुल 27 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो विभिन्न विभागों में सेवाएं देते हैं। यहां कुल 35 मशीनें लगी हैं, जिनमें ब्लड प्रिजर्वेशन, एसडीपी, और टेस्टिंग से जुड़ी कई आधुनिक मशीनें शामिल हैं।
Comments 1