मामला आयकर चोरी का
छापेमारी की जद में पान मसाला, रियल एस्टेट, सब्जी मसाला, जरी व साड़ी के व्यापारी
आयकर रिटर्न के आधार पर दस्तावेजों की हुई जांच में करोड़ों की हेराफेरी का खुलासा
वाराणसी। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के पांच बड़े कारोबारियों के यहां एक साथ छापेमारी की। छापेमारी की जद में पान मसाला, रियल एस्टेट, सब्जी मसाला, जरी और साड़ी के व्यापारी है। इन व्यापारियों के जिले भर के ढाई दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ हुई छापेमारी की कार्रवाई से इससे जुड़े कारोबारियों में भी हड़कम्प मच गया। छापेमारी के दौरान टीम में शामिल अफसरों ने फैक्ट्री, गोदाम, कार्यालय आदि को अपने कब्जे में लेते हुए आने-जाने पर रोक लगा दी। इस दौरान सभी जगह सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात थी। आयकर रिटर्न के आधार पर दस्तावेजों की हुई प्रारंभिक जांच में करोड़ों की हेराफेरी और लाखों की कर चोरी की सम्भावना जतायी जा रही है।
आयकर विभाग के एडीआई अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए करीब 40 टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों ने पान मसाला, रियल एस्टेट, सब्जी मसाला, जरी और साड़ी कारोबारियों के फैक्ट्री, गोदाम, कार्यालय एवं इससे जुडे जगहों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हर किसी के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी। पान मसाला कारोबारी के पांडेयपुर स्थित प्रेमचंद नगर कॉलोनी स्थित चार स्थानों (फैक्ट्री व गोदाम), सोएपुर, गोइठहां समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीमें जांच कर रही है। कई जगहों पर दोपहर बाद जांच पूरी होने पर टीमें लौट गयी।
इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने सब्जी मसाला का कारोबारी के यहां भी छापेमारी की। विभाग की टीम ने कानपुर के कुछ स्टाफ को लेकर उनके यहाँ भी जांच शुरू की है। इसके अलावा सिगरा, नयी सड़क, अलईपुर, मलदहिया समेत शहर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रियल एस्टेट, साड़ी और जरी कारोबारियों के यहां छापेमारी चल रही है। इनके पार्टनरों के घर और प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। सभी जगहों पर आयकर विभाग की टीम ने खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज, बैंक पासबुक, जमीन से संबंधित कागजात, एफडी, बैंक लॉकर से लेकर पिछले कई साल के दाखिल आयकर रिटर्न के कागजातों को खंगाल रही है। अफसरों ने लैपटॉप, टैबलेट एवं कम्प्यूटर हार्डडिस्क को भी अपने कब्जे में ले लिया है।