वाराणसी (High Alert): वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लोकसभा और राज्यसभा में पेश होने के बाद वाराणसी पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट पर रही और मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए।
सुरक्षा के लिए पुलिस का कड़ा पहरा
शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया। लाट भैरव मस्जिद (आदमपुर), जैतपुरा, मैदागिन चौराहा, ज्ञानवापी मस्जिद, मदनपुरा, लंगड़ा हाफिज मस्जिद, रेवड़ी तालाब मस्जिद और बजरडीहा (भेलूपुर क्षेत्र) जैसे प्रमुख स्थलों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई।

High Alert:पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा ने सुरक्षा का जायजा लेने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए और सुरक्षा रणनीति पर चर्चा की।

Table of Contents
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस की सक्रियता और स्थानीय लोगों के सहयोग से जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

