Varanasi: शहर के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार रात कार्रवाई करते हुए छह युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में शामिल होने के संदेह में सिगरा क्षेत्र के कुछ होटल और हुक्काबार पर भी पुलिस ने छापेमारी की है और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात यानी कुल 23 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Varanasi: 29 मार्च को लापता हुई थी युवती
पीड़िता के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी इंटरमीडिएट पास है और स्पोर्ट्स कोर्स की तैयारी कर रही थी। वह 29 मार्च को घर से अचानक गायब हो गई थी। चार अप्रैल तक परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसी दिन लालपुर पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसी शाम पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।
घर लौटते ही बिगड़ी तबीयत, खुला राज
घर लौटने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जब पूछताछ की, तो उसने दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाई। युवती ने बताया कि एक परिचित युवक उसे पिशाचमोचन क्षेत्र के एक हुक्काबार में लेकर गया था। वहां कुछ और युवक भी मौजूद थे। उन्होंने उसे नशीला पेय पिलाया और फिर सिगरा क्षेत्र के अलग-अलग होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया।
युवती के अनुसार, इस घटना में उसका वह परिचित, इंस्टाग्राम पर जुड़े कुछ युवक और पढ़ाई के दौरान मिले कुछ अन्य लोग शामिल थे। कुछ आरोपियों को वह पहचानती है, लेकिन कुछ की पहचान नहीं कर सकी।
पुलिस की कार्रवाई, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सिगरा क्षेत्र के होटलों व हुक्काबारों में तलाशी अभियान चलाया। फुटेज खंगालने के बाद छह युवकों की पहचान हुई और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इन जगहों के सीसी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जब्त कर ली है।
एफआईआर को लेकर असमंजस
हालांकि, युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने शनिवार को तहरीर दी थी, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामले में एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं। लालपुर पांडेयपुर के थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक रविवार देर रात तक एफआईआर दर्ज होने की स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाए।
Highlights
पुलिस कमिश्नर का सख्त निर्देश
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सिगरा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि युवती द्वारा बताए गए हुक्काबार और होटलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही लालपुर पांडेयपुर थाने को सभी नामजद आरोपियों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Comments 2