PM Modi Security: मोदी के आगमन से पहले एसपीजी ने किया फ्लीट रिहर्सल, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 50वें आगमन को लेकर तैयारियां अपने चरम पर हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा के स्थल को विशेष सुरक्षा समूह (SPG) ने पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया है। चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाए।
गुरुवार को SPG ने प्रधानमंत्री के काफिले को लेकर सुरक्षा अभ्यास किया। जैसे ही हेलिकॉप्टर ने हेलिपैड से उड़ान भरी, वहां मौजूद लोगों में उत्साह और उत्सुकता देखते ही बन रही थी। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं, ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा में कोई खामी न रहे।
PM Modi Security: स्वागत की तैयारियों में जुटी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी भी इस अवसर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी के मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में भव्य स्वागत द्वार सजाए जा रहे हैं और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।
इस विशेष अवसर पर मंच पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को बुलाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं उन्हें सम्मानित करेंगे और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उन्हें आयुष्मान कार्ड सौंपेंगे।