Varanasi: वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत शनिवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर करणी सेना के एक ग्रुप ने जानलेवा हमला कर दिया। मिश्रा के मुताबिक, हमलावरों की संख्या 7 से 8 थी और उन्होंने बिना किसी बातचीत के उन पर चाकू से वार किया। यह हमला कथित रूप से करणी सेना के खिलाफ दिए गए बयान से नाराज होकर किया गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से मिश्रा की जान बच पाई, हालांकि घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। सपा नेता ने इसे पूरी तरह सुनियोजित साजिश बताते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही साथ सपा के कार्यकर्ता सिगरा थाना परिसर के अन्दर धरने पर भी बैठ गए हैं।
वहीं करणी सेना के दो कार्यकर्ता जो पकड़े गए हैं, उनका यह कहना है कि वह सिर्फ बातचीत करने के लिए आए थे, लेकिन यहां लोगों ने मिलकर इनपर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Varanasi: 7 से 8 लोग आए थे हमला करने
सपा नेता हरीश मिश्रा ने बताया कि मैं अपने घर के पास खड़ा था कि इतने में अचानक से 7 से 8 लोगों का एक ग्रुप आया और बात करने के बजाय उन्होंने मुझपर हमला कर दिया। उन्होंने चाकू से मेरे सीने पर ऊपर हमला किया, लेकिन क्षेत्रीय लोगों की सजगता के चलते मेरी जान बच गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के घटित होने की संभावना के संबंध में हमारे जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने SHO को फोन के माध्यम से दे दिया था। ये लोग हत्या करने की निति से ही आए हैं।
इस घटना का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि करणी सेना जिस प्रकार से दबंगई और गुंडई के बल पर दलितों-पिछड़ों पर हमला कर रहा है। इसके विरोध में हमने अपना बयान दिया था और इसी बयान से क्षुब्ध होकर उन्होंने मुझपर हमला किया। देश का हर एक व्यक्ति बोलने के लिए स्वतंत्र है लेकिन ये लोग गुंडा प्रवृति के लोग है।
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले और उसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
इसके आलावा उन्होंने यह भी कहा कि आज अगर क्षेत्रीय जनता ने हमारी जान ना बचाई होती तो मेरी यहाँ लाश आती। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2 हमलावर पकडे गए हैं और 7 फरार है। उन्होंने कहा कि अगर शाम तक गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हम सभी सपाई भाई पुरे बनारस के हर चौक चौराहे पर इन गुंडों के खिलाफ लोकतांत्रित तरीके से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।