Varanasi: वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा और करणी सेना के कार्यकर्ताओं से मारपीट के बाद सिगरा थाने में जमकर बवाल हुआ। सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही को लेकर थाना परिसर में ही धरना दिया। इस दौरान सपा नेताओं से पुलिस की जमकर नोंक झोंक भी हुई।
वहीं पुलिस ने फ़िलहाल दोनों पक्षों के घायलों को इलाज और मेडिकल कराने के लिए भेजा है। उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी। पुलिस ने घटना में करणी सेना के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक कार्यकर्ता पांडेयपुर का रहने वाला है।
इस मामले में एडीसीपी काशी ज़ोन टी. सरवणन ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को गिरफ्तार किया है। बताया कि दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेजा गया है, दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। मेडिकल के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Varanasi: करणी सेना के लोग बोले – केवल बात करने आए थे
बता दें कि हरीश मिश्रा पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हमला कर दिया। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। स्थानीय लोगों ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं करणी सेना के दो कार्यकर्ता जो पकड़े गए हैं, उनका यह कहना है कि वह सिर्फ बातचीत करने के लिए आए थे, लेकिन यहां लोगों ने मिलकर इनपर हमला कर दिया।

सपा नेता हरीश मिश्रा ने बताया कि मैं अपने घर के पास खड़ा था कि इतने में अचानक से 7 से 8 लोगों का एक ग्रुप आया और बात करने के बजाय उन्होंने मुझपर हमला कर दिया। उन्होंने चाकू से मेरे सीने पर ऊपर हमला किया, लेकिन क्षेत्रीय लोगों की सजगता के चलते मेरी जान बच गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के घटित होने की संभावना के संबंध में हमारे जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने SHO को फोन के माध्यम से दे दिया था। ये लोग हत्या करने की निति से ही आए हैं।
फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मेडिकल सामने पर दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी।