Varanasi: काशी विश्वनाथ धाम परिसर में सुरक्षा इंतजामों ने शुक्रवार शाम अपनी सतर्कता का परिचय दिया, जब एक अज्ञात ड्रोन मंदिर क्षेत्र के ऊपर उड़ता दिखाई दिया। तुरंत हरकत में आए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम ने ड्रोन के नेविगेशन को बाधित कर उसे निष्क्रिय कर दिया। परिणामस्वरूप ड्रोन फूल मंडी इलाके में आकर गिरा, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने बरामद कर चौक थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
Varanasi: छानबीन में जुटी पुलिस
प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी दी कि ड्रोन को जब्त कर थाने में रखा गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया है कि ड्रोन उड़ाने वाला युवक घुघुरानी गली का निवासी हो सकता है। पुलिस (Varanasi) अब यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रोन उड़ाने का मकसद क्या था—क्या यह महज शौकिया उड़ान थी या इसके पीछे कोई संदिग्ध मंशा छिपी थी।
चौक थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्री काशी विश्वनाथ धाम (Varanasi) एक संवेदनशील स्थल है, जहां किसी भी तरह की सुरक्षा चूक बड़ी घटना का कारण बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए वहां पर एंटी-ड्रोन तकनीक सहित अन्य कई हाईटेक सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।