लखनऊ। सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नटकुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में शनिवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्कूल द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नर्सिंग स्कूल के अध्यापकों /विद्यार्थियों द्वारा नाइन संस्था व केजीएमयू के नर्सिंग चिकित्सा संस्थान और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म/ माहवारी के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
इस दौरान उन्हें माहवारी से संबंधित पूरी जानकारी के साथ ही बचाव के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग चिकित्सा संस्थान के छात्र और छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में नटकुर प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों के लिए समुचित जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में नाइन सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर केजीएमयू के एसपीएम विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मोनिका अग्रवाल, सरोजनीनगर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार गुप्ता, डॉ. वसीम शाह और सुपरवाइजर राम जानकी के अलावा नर्सिंग शिक्षण संस्थान के कई अध्यापक और एएनएम भी मौजूद रहीं।
sudha jaiswal