Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला द्वारा दबंग युवक पर उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक, बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कलां निवासी सोनू कुमार पटेल, उनकी बेटी को स्कूल जाते समय बार-बार छेड़ता था। परिवार द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद सोनू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। एक समय बाद उसने लड़की को प्रेम में फंसाया और फिर मुलाकात के दौरान गुप्त रूप से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब लड़की ने उससे रिश्ता तोड़ने का प्रयास किया, तो युवक ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
Varanasi: लड़की की रिकॉर्डिंग ससुराल वालों को भेज दिया
महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी मई महीने में तय कर दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी युवक ने लड़की और उसके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया। उसने लड़की की कॉल रिकॉर्डिंग और निजी वीडियो उसके ससुरालवालों तक पहुंचा दिए, जिससे पूरे परिवार में तनाव और शर्मिंदगी फैल गई। इस सदमे में लड़की के पिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी हालत कई दिनों तक नाजुक बनी रही।
महिला का आरोप है कि आरोपी युवक अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है, जिससे परिवार दहशत में है। पीड़िता ने मजबूर होकर पुलिस से शिकायत की।
इस पर चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी सोनू कुमार पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74, 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।