Varanasi: कोतवाली थाना क्षेत्र की कपिलेश्वर गली सोमवार को एक बड़े हादसे का गवाह बनी, जब वर्षों से खस्ताहाल पड़े एक दो मंजिला भवन का अचानक ढांचा भरभराकर ढह गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गली में दहशत का माहौल फैल गया। हादसे के वक्त उसी रास्ते से बिंदु माधव वार्ड की पार्षद कनक लता मिश्रा गुजर रही थीं, जो मलबे की चपेट में आने से चंद सेकेंड्स से बचीं।

पार्षद मिश्रा ने घटना के तुरंत बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि वह माता ब्रह्मचारिणी मंदिर में दर्शन करके लौट रही थीं और जैसे ही वे मकान के पास पहुंचीं, पूरा ढांचा अचानक ध्वस्त हो गया। “यह मेरा वार्ड नहीं है, मैं सिर्फ दर्शन कर लौट रही थी। जैसे ही मकान के आगे आयी, तेज आवाज के साथ मकान ढह गया। मैं स्तब्ध रह गई और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी,” उन्होंने बताया।

Varanasi: लंबे समय से जर्जर था मकान
गिरा हुआ मकान, जिसका नंबर K 29/9 है, बीते कई वर्षों से जर्जर हालत में था और उसके निवासी पहले ही अन्यत्र शिफ्ट हो चुके थे। आज दोपहर करीब 4 बजे अचानक मकान गिर गया, जिससे पूरी गली बंद हो गई है।”
इस हादसे ने नगर निगम की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। गनीमत रही कि मकान पूरी तरह खाली था और आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना जान-माल का नुकसान तय था।