Varanasi: शहर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लकड़मंडी तिराहे के पास एक युवक को गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया। आरोपी युवक बाइक की सीट के नीचे बनी जगह में ये मादक पदार्थ छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। युवक के पास से गांजे व नशीले पदार्थ के साथ बाइक को बरामद किया गया है।
Varanasi: ये है पूरा मामला
दरअसल, वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आवाहन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एसीपी चेतगंज गौरव कुमार पुलिस बल के साथ शुक्रवार को चेतगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी तिराहे (Varanasi) के पास यह अभियान चला रहे थे। तबी वहां एक बाइक सवार युवक संदिग्ध परिस्थितयों में उन्हें जाता नजर आया। जब पुलिस ने उसे रोका तो युवक रुकने को तैयार नहीं था।
ऐसे में पुलिस को और शक हुआ तो उन्होंने युवक की तलाशी लेनी शुरू कर दी। जब पुलिस ने उसकी बाइक की तलाशी ली तो उन्हें बाइक के सीट के नीचे बनी कुछ जगह में से गांजे व अन्य नशीले पदार्थ मिले। इसके बाद पुलिस (Varanasi) ने युवक के कपड़ों की भी तलाशी ली। फिर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
गौरतलब है कि चेतगंज समेत शहर के अन्य इलाकों में भी लगातार यह चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। वाराणसी पुलिस (Varanasi) किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए सक्रियता से अभियान चला रही है। कमिश्नरेट पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में भी यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा।