प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है। यूपी के प्रयागराज पुलिस ने इस केस में सोमवार को एक बदमाश अरबाज को ढेर कर दिया है। अरबाज धूमनगंज में उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या में शामिल था। पुलिस का दावा है कि शूटरों ने जिस गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था।
चकिया क्षेत्र में हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंच गई। सोमवार की दोपहर पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस को घेराबंदी करता देख अरबाज ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अरबाज को ढेर कर दिया। अरबाज के साथ हुई इस मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है।
24 फरवरी की शाम उमेश पाल जो राजू पाल विधायक हत्याकांड के गवाह थे उनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले में कार्रवाई के क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मामले में शामिल अरबाज घायल हुआ: प्रशांत कुमार, ADG (कानून-व्यवस्था), लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/utoBF0OTGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023